हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार की हालत किसी से छिपी नहीं है. किस तरीके से प्रदेश की आर्थिक हालत खस्ता बनी हुई है. पिछले दिनों सरकार ने राज्य चलाने के लिए प्रदेश के मंदिरों से चंदा लिया था. ऐसे तंगी के बाद भी सुक्खू सरकार के अधिकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.
हिमाचल के मुख्य सचिव ने अधिकारियों को होली पर पार्टी दी थी, जिसका बिल सरकार के लिए भेजा गया है, सरकार को भेजे गए बिल के मुताबिक अधिकारियों को एक लाख 22 हजार की पार्टी दी गई थी. इस बिल के सामने आने के बाद बवाल मच गया है. बीजेपी ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.
एक लाख से ज्यादा का खाना खा गए अधिकारी
हिमाचल प्रदेश की मुख्य सचिव द्वारा होली पर अपने अधिकारियों को लंच का बिल सरकार को भेजने पर सियासी बवाल मच गया है. मुख्य सचिव प्रमोद सक्सेना ने होली के दिन होटल होलीडे होम में 75 अधिकारियों और उनके पत्नी और बच्चों को लंच दिया था, जिसमें 1 लाख 22 हजार का बिल बना था जिसे जीएडी को भेजा गया है.
पार्टी में 22 चालकों के लंच का बिल भी जोड़ दिया है. बिल के अनुसार 75 लंच व स्नैक्स के अलावा अन्य खाद्य पदार्थ परोसे गए थे, जिसका कुल बिल 1 लाख 9 हजार 150 रुपए आया है. इसके अलावा 22 चालकों के लंच पर 12,870 रुपए बिल बना है. यानी 75 लंच व 22 चालक के लंच पर 1 लाख 22 हजार 20 रुपए का बिल बना है. इसका बिल जीएडी को मिल चुका है, लेकिन अभी यह क्लीयर नहीं हुआ है. मुख्य सचिव की तरफ से दी गई इस लंच पार्टी का बिल और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. मुख्य सचिव इस समय 31 मार्च, 2025 से 6 माह के सेवा विस्तार पर चल रहे हैं. ऐसे में इस बिल ने उनकी टेंशन बढ़ा दी हैं.
कांग्रेस पर हमलावर हुई बीजेपी
बीजेपी विधायक बिक्रम सिंह ठाकुर और रणधीर शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकारी खर्च पर आयोजित इस पार्टी में वरिष्ठ अधिकारियों और उनके परिवारों की उपस्थिति से स्पष्ट है कि सरकार और नौकरशाही का आज जनता से कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने इसे केंद्रीय सिविल सेवा (आचरण) नियम 1964 का उल्लंघन भी बताया, जिसमें अधिकारियों से निष्ठा, ईमानदारी और निष्पक्षता की अपेक्षा की जाती है.
उन्होंने आरोप लगाया कि व्यवस्था परिवर्तन के दौर में फिजूलखर्ची और मौज-मस्ती का दौर जारी है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की तरफ से नेशनल हेराल्ड को 2.34 लाख रुपए का विज्ञापन देना भी सरकारी खजाने को लुटाने जैसा है, जिसकी कोई प्रति हिमाचल प्रदेश में नहीं आती है.